o b d u

Think Bigger to do Bigger

About

Who We Are ?

OBDU has been serving now for more than 7 years in the field of quick commerce, B2B consultancy, taxi service, online cab service, etc. with hundred percent satisfaction of ever-growing number of customers which currently stands supported by more than 2.5 lakh of satisfied customers and more than 500 full-of-zeal employees.

Under OBDU Alpha Private Limited, there are four auxiliary organizations which are OBDU Taxis, OBDU e-shop, my Obey Taxis Pvt. Ltd., and my Obey e-Shop and Retail Private Limited. Beside this, we are also a producer and specialist co-op of e-vehicles managing in the B2B area.

Brands

Obdu Group Businesses

OBDU SHOP
OBDU SHOP

"A click away things", we are OBDU Shops delivering wide variety of products such as Household, Personal, Fashion, Home Decor and Electronic Product in Just 59 minutes

OBDU EV
OBDU EV

"A Sales Force to deliver the growth for various clients" , we are having 200+ sales professional to deliver a prospect lead to potential client for our clients and helping them in growing in sales domain with consultancy from us.

OBEY CABS
OBEY CABS

"Obey Cab is an on-demand taxi app solution", based on GPS which connects the drivers who are willing to provide services continuously to the passengers. It helps drivers to utilize their ideal time and be available wherever the service is required.

OBDU FOUNDATION
OBDU FOUNDATION

OBDU Group is providing various services to customers in various fields like Online Taxi Service, Electric Vehicle Manufacturing, Automobile Spare Parts Manufacturing, Packaging Material Manufacturing, Online Shopping for the last 12 years.

Digital Doctor Clinic
Digital Doctor Clinic

Digital Doctor’s Clinic, with the support of the Uttar Pradesh Government, has brought healthcare to the doorsteps of rural people, eliminating the need to standing in long lines and wait for hours. Digital Doctor’s Clinic is an initiative in India's healthcare sector that will bridge the gap between patients and doctors.

OBDU Pharmacy
OBDU Pharmacy

OBDU Pharma is a pioneering franchise model designed to simplify the process of owning and operating a medical store. Backed by a comprehensive partnership with the Uttar Pradesh Government, Obdu Pharma empowers individuals to open medical stores without the need for a pharmacy degree or license.

OBDU Pharmacy
OBDU Tech

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nulla tellus diam, aliquam nec sodales in, volutpat vitae neque. Etiam lacinia elit non mauris pharetra condimentum.

Visit Site
We are here

We are here

  • Head Office

    Devika Tower, 410-411, 4th, Chander Nagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201011

  • Regional Office ( North )

    Office No. 600, Six Floor ,Shivam Arcade , Naroda Dehgam Road Ahmedabad, Gujarat 382330

  • Regional Office ( West )

    Building No.86, Kharagpur Near H.P Petrol Pump Ram Ashray Purwa, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010

  • Regional Office ( East )

    Deka Commercial Complex 1st Floor, Kathabari,Landmark near ISBT NH37 Bypass Guwahati, Assam 781035India

  • Regional Office ( South )

    1245, 8th Cross, KS Town Bangalore 560060

Our Team

Team
Chief Executive Officer-obdu group-
Sanjay Kumar
Chief Executive Officer

BTech , MBA ( IIM Kashipur )

Team
Chief Finance Officer-obdu group-
Vikas Gupta
Chief Finance Officer

M Tech , MBA

Team
Chief Operating Officer-obdu group-
Greesh Kumar
Chief Operating Officer

CA , Delhi Ratna Awardee

Blog 1
Blog 1
Blog 1
Blog 1

Delhi NCR-based entrepreneur, Sanjai Kumar has prepared to launch his new firm Obdu Alpha Private Limited with two projects Obdushop (Quick Commerce) and Obdu Cabs (Online Taxi) in Ahmedabad and Gandhinagar very soon. The firm is being rebranded from Obey Cabs which was dealing with taxi services previously while the new firm will cater to e-commerce, app-based taxi service, electric vehicle (EV) manufacturing, servicing, and many more. Founding its roots in Ahmedabad, Obdu will be catering to a variety of segments to bring convenience in day to day activities of the general public. They envision extending their services to all those in need with the best quality possible keeping the prices affordable. They have stepped into the New Year by rebranding to bring something exclusive into the market. Under Obdu Alpha Private Limited (Obdu Group) the entrepreneur will be introducing its four subsidiaries companies which are Obdu Cabs Pvt Ltd (Obdu cabs), Obdu Shop Pvt Ltd (Obdu shop), My Obey cabs Pvt ltd (Obey Cabs ), and My (http://obdugroup.com) Obey e-Shop and Retail Private Limited (obey e-shop). Apart from that, they are also a manufacturer and service provider of Electric vehicles (EV) dealing in the B2B sector. Talking about his new venture, Sanjai Kumar said, "After serving with affordable cab services, I thought of venturing into something new that caters to many segments, not just one. After well research and plan, I am happy to launch my new venture Obdu Alpha Private Limited which will have a plethora of services that will be easy to purchase and affordable at the same time. For Quick Commerce, we are planning to devise ways to make the process of parcel delivery quicker. I always had the vision to do something that would create a difference in the lives of people." They are coming up with a unique delivery service where the order will deliver to the customer's doorstep within 59 minutes. And for quicker delivery, they will be introducing drone delivery that will speed up the process. This whole new process will be a revolution in the world of Quick Commerce.

Varanasi: After signing a memorandum of understanding {MoU) with the UP govt to promote investment in the state, the Digital Doctor Clinic project has extended its reach into Purvanchal with the opening of clinics in Dhanapur and Kamalpur in Chandauli district on Friday. DM Nikhil Tikaram inaugurated the clinic in Dhanapur. The programme was attended by chief medical officer Yogesh K. Rai and others. Sanjay Kumar, head of Obdu group, who developed the Digital Doctor project, mentioned that with the opening of this clinic, rural residents will have access to online consultations with doctors as well as necessary tests for conditions like dengue, malaria, chikungunya, liver function, sugar, jaundice and more, including ultrasound services as needed. Based on the test results, which will be available in three to five minutes, medication will also be provided on the spot. He further stated that the goal of the initiative is to ensure availability of better medical services and essential testing facilities in every village of Uttar Pradesh. In line with this, two Digital Doctor Clinics have been launched simultaneously in Chandauli.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए योगी सरकार एक नई पहल करने जा रही है। इस पहल के तहत प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 'डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक' की स्थापना की जाएगी। 'डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक' एक तरह से प्राइमरी हेल्थ सेंटर की तरह काम करेंगे, जहां न केवल ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टर्स का परामर्श मिलेगा, बल्कि हेल्थ केयर असिस्टेंस के साथ ही लैबोरेटरी की भी सुविधा मिलेगी। फिलहाल यह डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ और बुलंदशहर के कुल 20 सेंटर्स में जल्द खोले जाएंगे, जिसके बाद इसे पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निजी निवेश के माध्यम से योगी सरकार यह पहल करने जा रही है। इसका उद्देश्य गांवों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना है, ताकि रियायती दरों पर लोगों को गंभीर से गंभीर बीमारियों में चिकित्सीय परामर्श के साथ ही दवाइयां और पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा दी जा सके। डॉक्टर्स की टीम की जा रही नियुक्त डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक के लिए योगी सरकार ने ओबदु ग्रुप के साथ 350 करोड़ रुपए का एमओयू किया है। ओबदु ग्रुप इस पूरे प्रोजेक्ट को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले ही धरातल पर उतारने जा रहा है। ग्रुप के फाउंडर और सीईओ संजय कुमार के अनुसार, प्रदेश सरकार की मदद से जल्द ही लखनऊ और बुलंदशहर के 20 सेंटर्स के माध्यम से इस स्टार्ट-अप की शुरुआत हो जाएगी और धीरे-धीरे अन्य जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल डॉक्टर्स क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए अभी 5 डॉक्टर्स को नियुक्त कर दिया गया है, जबकि 10 अन्य डॉक्टर्स को लाइन-अप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टार्ट-अप को लेकर कुछ अन्य इन्वेस्टर्स से भी बातचीत हो रही है और हमारा इरादा इस एमओयू के साइज को एक हजार करोड़ रुपए तक ले जाने का है। क्या है डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक? डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक एक टेलीमेडिसिन प्रणाली की दोनों शाखाओं (परामर्श केंद्र और स्पेशिलिटी सेंटर) के कांबिनेशन पर कार्य करने वाला एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर है। यह ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाया गया है, जहां न केवल ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस की ही सुविधा होगी, बल्कि एक योग्य हेल्थ केयर असिस्टेंट भी होगा जो मरीज की देखभाल करेगा तथा डॉक्टर और मरीज के बीच तालमेल बनाएंगे। ब्लॉकचेन और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पर बेस्ट एमबीबीएस डॉक्टर्स गांवों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों तक टेक्नोलॉजी के माध्यम से पहुंचेंगे और उनका सही उपचार कर जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध करवाएंगे। डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक में मिलेंगी ये सुविधाएं - डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक में इलाज के दौरान सभी प्रकार की दवाइयां क्लिनिक के अंदर ही मरीज को बहुत कम रेट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। - डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पर डॉक्टरों द्वारा परामर्श देने पर ब्लड टेस्ट मात्र 3 से 5 मिनट में कर लिया जाएगा, जिसकी कीमत मात्र 30 स 40 रुपए होगी। इसमें सभी प्रकार के फीवर प्रोफाइल टेस्ट शामिल होंगे। जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, लिवर फंक्शन टेस्ट, पीलिया, शुगर आदि। - ग्रामीण तथा सुदूर क्षेत्र वासियों की प्रति व्यक्ति आय को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा डिजिटल डॉक्टर क्लिनिग में अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसका खर्च मात्र 200 से 300 के बीच होगा।

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में योगी सरकार एक नई पहल करने जा रही है। इस पहल के तहत प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 'डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक' की स्थापना की जाएगी। 'डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक' एक तरह से प्राइमरी हेल्थ सेंटर की तरह काम करेंगे, जहां न केवल ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टर्स का परामर्श मिलेगा, बल्कि हेल्थ केयर असिस्टेंस के साथ ही लैबोरेटरी की भी सुविधा मिलेगी। फिलहाल डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ और बुलंदशहर के कुल 20 केंद्रों में जल्द खोले जाएंगे जिसके बाद इसे पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निजी निवेश के माध्यम से योगी सरकार यह पहल करने जा रही है। इसका उद्देश्य गांवों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना है, ताकि रियायती दरों पर लोगों को गंभीर से गंभीर बीमारियों में चिकित्सीय परामर्श के साथ ही दवाइयां और पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा दी जा सके। डॉक्टर्स की टीम नियुक्त की जा रही है डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक के लिए योगी सरकार ने ओबदु ग्रुप के साथ 350 करोड़ रुपए का एमओयू किया है। ओबदु ग्रुप इस पूरे प्रोजेक्ट को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले ही धरातल पर उतारने जा रहा है। ग्रुप के फाउंडर और सीईओ संजय कुमार के अनुसार, प्रदेश सरकार की मदद से जल्द ही लखनऊ और बुलंदशहर के 20 केंद्रों के माध्यम से इस स्टार्ट-अप की शुरुआत हो जाएगी और धीरे-धीरे अन्य जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल डॉक्टर्स क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए अभी 5 डॉक्टर्स को नियुक्त कर दिया गया है, जबकि 10 अन्य डॉक्टर्स को लाइन-अप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टार्ट-अप को लेकर कुछ अन्य इन्वेस्टर्स से भी बातचीत हो रही है और हमारा इरादा इस एमओयू के साइज को एक हजार करोड़ रुपए तक ले जाने का है। UP: ग्रामीण क्षेत्रों में होगी 'डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक' की शुरुआत, पहले चरण में इन शहरों में बनेंगे केंद्र अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Wed, 18 Oct 2023 04:31 PM IST सार 146681 Followers लखनऊ डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मरीजों को योग्य डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। मरीजों को दवाइयां और टेस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। Digital doctor clinic will be established in villages in Uttar Pradesh. प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया Reactions 1 विस्तार Follow Us उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में योगी सरकार एक नई पहल करने जा रही है। इस पहल के तहत प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 'डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक' की स्थापना की जाएगी। 'डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक' एक तरह से प्राइमरी हेल्थ सेंटर की तरह काम करेंगे, जहां न केवल ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टर्स का परामर्श मिलेगा, बल्कि हेल्थ केयर असिस्टेंस के साथ ही लैबोरेटरी की भी सुविधा मिलेगी। फिलहाल डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ और बुलंदशहर के कुल 20 केंद्रों में जल्द खोले जाएंगे जिसके बाद इसे पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निजी निवेश के माध्यम से योगी सरकार यह पहल करने जा रही है। इसका उद्देश्य गांवों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना है, ताकि रियायती दरों पर लोगों को गंभीर से गंभीर बीमारियों में चिकित्सीय परामर्श के साथ ही दवाइयां और पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा दी जा सके। Trending Videos Close Player डॉक्टर्स की टीम नियुक्त की जा रही है डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक के लिए योगी सरकार ने ओबदु ग्रुप के साथ 350 करोड़ रुपए का एमओयू किया है। ओबदु ग्रुप इस पूरे प्रोजेक्ट को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले ही धरातल पर उतारने जा रहा है। ग्रुप के फाउंडर और सीईओ संजय कुमार के अनुसार, प्रदेश सरकार की मदद से जल्द ही लखनऊ और बुलंदशहर के 20 केंद्रों के माध्यम से इस स्टार्ट-अप की शुरुआत हो जाएगी और धीरे-धीरे अन्य जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल डॉक्टर्स क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए अभी 5 डॉक्टर्स को नियुक्त कर दिया गया है, जबकि 10 अन्य डॉक्टर्स को लाइन-अप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टार्ट-अप को लेकर कुछ अन्य इन्वेस्टर्स से भी बातचीत हो रही है और हमारा इरादा इस एमओयू के साइज को एक हजार करोड़ रुपए तक ले जाने का है। विज्ञापन ये भी पढ़ें - सपा के पूर्व विधायक कांग्रेस में हुए शामिल, आईएनडीआईए गठबंधन के भविष्य पर उठने लगे सवाल ये भी पढ़ें - राजभर बोले - धैर्य रखिए... जल्दी ही शपथ हो जाएगी..., मंत्री बनाए जाने के सवाल पर दिया जवाब क्या है डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक? डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक एक टेलीमेडिसिन प्रणाली की दोनों शाखाओं (परामर्श केंद्र और स्पेशिलिटी सेंटर) के कांबिनेशन पर कार्य करने वाला एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर है। यह ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाया गया है, जहां न केवल ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस की ही सुविधा होगी, बल्कि एक योग्य हेल्थ केयर असिस्टेंट भी होगा जो मरीज की देखभाल करेगा तथा डॉक्टर और मरीज के बीच तालमेल बनाएगा। ब्लॉकचेन और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पर एमबीबीएस चिकित्सक गांवों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों तक टेक्नोलॉजी के माध्यम से पहुंचेंगे और उनका सही उपचार कर जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध करवाएंगे। डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक में मिलेंगी ये सुविधाएं - डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक में इलाज के दौरान सभी प्रकार की दवाइयां क्लिनिक के अंदर ही मरीज को बहुत कम रेट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। - डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पर डॉक्टरों द्वारा परामर्श देने पर ब्लड टेस्ट मात्र 3 से 5 मिनट में कर लिया जाएगा, जिसकी कीमत मात्र 30 से 40 रुपए होगी। इसमें सभी प्रकार के फीवर प्रोफाइल टेस्ट शामिल होंगे। जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, लिवर फंक्शन टेस्ट, पीलिया, शुगर आदि। - ग्रामीण तथा सुदूर क्षेत्र वासियों की प्रति व्यक्ति आय को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा डिजिटल डॉक्टर क्लिनिग में अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसका खर्च मात्र 200 से 300 के बीच होगा। सेंटर पर ऐसे मिलेगा डॉक्टर्स का परामर्श प्रत्येक डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक में एक हेल्थ केयर असिस्टेंट होगा, जो सेंटर पर आने वाले मरीज के मोबाइल से डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पर लॉग-इन करेगा। इसके बाद मरीज की बीमारी के मुताबिक उसे बेस्ट एमबीबीएस डॉक्टर से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस पर जोड़ दिया जाएगा। डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार जरूरी टेस्ट भी 3 से 5 मिनट में करके डॉक्टर्स को एआई की मदद से पहुंचा दिया जाएगा। इससे डॉक्टर मरीज की बीमारी का सही आकलन कर जरूरी दवाइयां सुझा सकेंगे।